
आरोपी से झपटा हुआ मोबाइल बरामद, मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाइक के पीछे बैठी महिला से मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार को लोगों की मदद से दबोच कर पुलिस के हवाले किया गया है। जिसके पास से महिला से झपटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार ऋषिपाल पुत्र मांगेराम निवासी मौहल्ला शक्तिपुर जगजीतपुर कनखल अपनी पत्नी ममता के साथ जा रह था। इसी दौरान जब बाइक सवार दम्पति जगजीतपुर पैट्राॅल पम्प के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार एक युवक ने ममता के हाथ से मोबाइल झपट कर भाग निकला। महिला के शोर मचाने पर ऋषिपाल ने बाइक सवार बदमाश का पीछा कर लोगों की मदद से आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरापी युवक से महिला से झपटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शंकर पुत्र बहादुर निवासी एक्कड खुर्द पथरी बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंध्ति धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार एक मोबाइल झपटा मारकर को गिरफ्रतार किया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।