समझौते पर मकान में मिले हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास
पूर्व ससुरालियों पर घर से धक्के देकर बाहर निकालने का आरोप
पीडिता ने कराया तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तलाक के समझौते में मिले मकान के आधे हिस्से को खाली कराने के लिए पूर्व पति पर दोस्तों से रेप कराने की धमकी देने का आरोप का मामला सामने आया है। पीडिता ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर पूर्व पति समेत उसके माता-पिता पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि 13 सितम्बर 22 को पति मनोज धनालिया पुत्र दौलत राम निवासी मूलतः ग्राम किशनपुर बिराना मवाना मेरठ यूपी हाल ग्राम रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार से आपसी सहमति से न्यायालय से तलाक हुआ था। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के मुताबिक ग्राम रावली महदूद सिडकुल स्थित मकान मंे उसका आधा हिस्सा दान पत्र के आधार पर 16 सितम्बर 21 को उसके नाम कर दिया था।
महिला ने तहरीर में कहा हैं कि उसने एक बेटी गोद ली थी, जिसकी मौजूदा वक्त में उम्र 12 साल है। वह सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। आरोप हैं उसकी गैरमौजूदगी में मनोज धनालिया शराब लेकर आता हैं और बेटी के सामने बैठ कर पीता है। बेटी की शिकायत पर उसने मनोज धनालिया की इस बात को लेकर विरोध किया गया।
आरोप हैं कि 02 सितम्बर 22 को मनोज धनालिया उसके पिता दौलत राम और मां मुनेश कमरे पर कब्जा करने की नीयत से जबरन उसके कमरे में घुस आये और उसको धकेलकर बाहर भागने लगे। आरोप हैं कि मनोज धनालिया उसको दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए धमकी दी कि यदि मकान छोड़ कर नहीं गयी तो दोस्तों को बुलाकर जबरन बलात्कार करायेगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
