
दुष्कर्म के बाद आरोपियो ने नाले में फैंका
सिडकुल थाने मे कबाडी समेत दो पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में पति पर तमंचा तान कर महिला को नशीला पदार्थ सूंधा कर अपहरण कर गैंगरेप के बाद उसको नाले में फैंक देने का मामला सामने आया है। पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर सिडकुल थाने में कबाड़ी समेत दो को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि एक महिला ने न्यायालय के आदेश पर तहरीर देकर कबाड़ी समेत दो को नामजद करते हुए गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। मूलतः यूपी हाल सिड़कुल क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर में कहा हैं कि उसका पति और वह सिडकुल क्षेत्र में किराये पर रहकर अलग-अलग फैक्ट्री में काम करते है। रोशनाबाद में कबाड़ का काम करने वाला कबाड़ी उस्मान पुत्र अनवर निवासी चांदपुर फिना बस्ती आईशा मस्जिद के पास बिजनौर हाल नवोदय चैक सिडकुल हरिद्वार ने बदनीयत से उसके पति से दोस्ती कर ली। जिसके बाद कबाड़ी उस्मान पति से मिलने के बहाने उनके घर आने-जाने लगा। एक दिन पति की गैरमौजूदगी में उस्मान घर आया और अपने प्यार का इजहार करने लगा। उसकेे इंकार करने पर उसने धमकी दी कि यदि उसके प्यार को कबूल नहीं किया तो वह उसे व उसके पति समेत बच्चे को जान से मार कर खुद भी आत्महत्या कर लेगा, जिसके बाद वह चला गया।
आरोप हैं कि इस घटना के बाद दोबारा उस्मान आया तो उसने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। उसको होश आने पर अपने साथ हुई गंदी हरकत का अहसास हुआ। लेकिन चाह कर भी वह अपनी पति को उस्मान की धमकी के डर की वजह से कुछ नहीं बता सकी। तहरीर में आगे कहा गया हैं कि पति को उसकी हरकत पर शक हुआ तो उस्मान को घर आने के लिए इंकार कर दिया। लेकिन उस्मान गुण्डागर्दी पर उतर आया। 26 जुलाई 22 की रात को वह अपने पति व बच्चे के साथ हरिद्वार से फर्रूखाबाद जाने के लिए शक्ति कम्पनी नाले के पास से गुजर रहे थे। उसी वक्त उस्मान अपने साथी अकरम और दो अन्य अज्ञात के साथ पहुुंचा और उनको घेर लिया।
आरोप हैं कि उस्मान ने उसके पति पर तमंचा तान कर उसको नशीला पदार्थ सूंधा कर अपहरण कर ले गया। जिन्होने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और जबरन दवा पिलाकर नवोदय स्कूल के समीप नाले में फैंक कर चले गये। किसी तरह वह नाले से बाहर निकली और राहगिरों के मोबाइल से अपने पति को फोन किया। तब जाकर वह अपने किराये के मकान पर पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उस्मान और अकरम के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।