
मृतक के पास मिले छोटे भाई के पहचान पत्र से हुई पहचान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने बुधवार को आयरिश पुल के पास से बरामद किये अज्ञात वृद्ध के शव की पहचान हिमाचल से 18 सालों से लापता के रूप में हुई है। सूचना पर मृतक की पत्नी व पिता समेत परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके सुपूर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना पुलिस को 19 जुलाई को क्षेत्रा के आयरिश पुल के पास 60 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी थी, लेकिन मृतक के पास मिले एक बैग से पुलिस ने एक आधार कार्ड बरामद किया था। जिसपर जयदीप पुत्र लायकराम निवासी गावं नीरथ थाना शिमला हिमाचल प्रदेश अंकित था। उसमें कुछ फोन नम्बर भी मिले। पुलिस ने मोबाइल नम्बरों पर कॉल किये गये, जोकि जनपद रूद्रप्रयाग, नई टिहरी तथा हिमाचल प्रदेश के थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
शिनाख्त के लिए मृतक के पास से मिले बैग में कुछ मोबाइल नम्बरो पर पुलिस टीम ने पुनः प्रयास किये गये, एक फोन नंबर से वार्ता करने पर जयदीप पुत्र लायक राम निवासी गावं नीरथ थाना शिमला हिमाचल प्रदेश से वार्ता हुई तो उसने बताया गया कि मृतक उसका भाई है। जिसका नाम दयाल चंद है तथा उसके पास जो आधार कार्ड है वह मेरा आधार कार्ड है। जोकि 18 वर्षाे से घर से बिना बताये कहीं चला गया था तथा उसके बारे में करीब 6 साल पहले सिर्फ यह पता चला था कि वह दिल्ली की तरफ कहीं गाड़ी चलाता है।
उसके बाद से मेरे भाई का कुछ पता नही चल पाया था। सूचना पर मृतक के परिजनो मृतक की पत्नी जमुना देवी, पिता फिना दास अन्य रिश्तेदार हरिद्वार पहुंचे। शव की पुष्टि होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि 18 वर्ष सेे लापता परिवार केे सदस्य को ढूंढने की प्रक्रिया में परिजनों ने विराम लगा दिया था, लेकिन अंतिम संस्कार विधि विधान कर संतुष्टि कर ली।