
पति फांसी पर लटकने दे रहा जानकारी
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम का कर रही प्रतीक्षा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला की मंगलवार देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में मृतका के पति ने जानकारी दी है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतीक्षा कर रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात काशीपुरा हरिद्वार निवासी प्रमोद पुत्र बारुराम अपनी पत्नी सुनीता उम्र करीब 24 वर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित करते हुए मृतक के पति से मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पति ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसको लेकर अस्पताल पहुंचा। बताया जा रहा हैं कि चिकित्सकों में मामले की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतका के पति से जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक मृतका के पति ने पत्नी ने आत्महत्या के प्रयास की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक के गले पर फांसी के निशान है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा कर रही हैं। पुलिस पति से पूछताछ में जुटी हैं। बताया जा रहा हैं कि पति मजदूरी करता हैं और काशीपुरा में रेलवे ट्रेक के पास झोपड़ी डाल कर परिवार के साथ रहता हैं। जिसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। आसपास के लोगों का आरोप हैं कि मृतका का पति शराब पीने का आदी हैं। जिसको लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि देर रात पति अपनी पत्नी को उपचार के जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पति के अनुसार उसकी पत्नी ने फांसी लगाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही हैं। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।