महिला का शव आस्था पथ घाट से बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवारिक कलह के चलते एक महिला ने केबल पुल से कूद कर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने महिला के शव को आस्था पथ घाट से बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। बताया रहा हैं कि मृतका का विवाह करीब चार साल पूर्व हुआ था और उसके एक साल का बच्चा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढे आठ बजे रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ने केबल पुल से गंगा में छलांग लगा दी है। सूचना पर रोड़ीबेलवाला चैकी प्रभारी प्रवीन रावत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामले की जानकारी तत्काल गोताखोर टीम को दी। सूचना पर गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर बहती नजर आ रही महिला को बचाने का प्रयास करते हुए उसके पास तक जाने का प्रयास किया गया।
बताया जा रहा हैं कि महिला बहती हुई वीआईपी घाट से होते हुए बड़ी गंगा की धारा में आ गयी। लेकिन पुलिस के गोताखोर टीम और चौकी प्रभारी लगातार महिला को बचाने के प्रयास में जुटे रहे। जिन्होंने गंगा में डूबी महिला को रोडीबेलवाला चौकी के पीछे आस्था पथ घाट से बाहर निकाल लिया। जिसको उपचार के लिए तत्काल मेला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये।
बताया जा रहा हैं कि मृतका की पहचान डाॅली पत्नी विनीत सैनी उम्र 28 वर्ष निवासी नई बस्ती खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार के तौर पर हुई है। सूचना पर खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि डाॅली ने परिवारिक कलह के चलते सुसाइड किया है। यदि मृतका के मायके वालों की ओर से कोई शिकायत की जाती हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा हैं कि मृतका की शादी करीब चाल साल पूर्व हुई थी और उसके एक साल का बच्चा भी है।
