
पीडिता की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने किया मुकदमा
पूर्व पत्नी को भी जला कर मार डालने का लगाया आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला ने तेजाब डालकर जान से मारने की कौशिश करने का आरोप अपने पति पर लगाते हुए कोतवाली रानीपुर में तहरीर देते हुए शिकायत की है। पीडिता ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया हैं कि उसके पति ने अपनी पूर्व पत्नी को भी जला कर मारा डाला। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रोशन पत्नी दिलशाद पुत्री इसरार हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर दी है। पीडिता ने तहरीर में लिखा हैं कि उसका निकाह दिलशाद पुत्र मुस्तफा निवासी जसपुर बिजनौर यूपी के साथ हुआ था। जिसके तीन छोटे—छोटे बच्चे है जोकि उसी के साथ रहते है। लेकिन उसका पति मौज मस्ती करता हैं जिसकारण वह बच्चों का पालन पोषण नहीं कर पा रहा था। इसलिए वह अपने मायके सलेमपुर आ गयी।
पीडिता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने अपनी पूर्व पत्नी को भी परिजनों के साथ मिलकर जला कर मार डाला था। अब वह उसको भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। 05 फरवरी की रात को जब वह अपने मायके सलेमपुर में खाना बना रही थी तब उसका पति दिलशाद वहां पहुंचा और उसको जान से मारने के लिए उसर तेजाब डाल दिया। उसके चिल्लाने पर परिजनों समेत आसपास के लोगों ने उसको पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन दिलशाद ने उनपर भी तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। परिजनों द्वारा उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना में उसका शरीर काफी जल गया था। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर पति पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।