मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम डकैती के फरार मुख्यारोपी की पत्नी, चाचा और ताऊ की डकैती में संलिप्ता मिलने पर पुलिस टीम ने तीनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन डकैती मुख्यारोपी अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जबकि पुलिस डकैती में शामिल एक बदमाश को मुठभेड के दौरान ढेर कर, तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 01 सितम्बर 24 को दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके चन्द्राचार्य चौक के समीप श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में पांच हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर करीब पांच करोड़ की डकैती डालकर सनसनी फैला दी थी। घटना को पुलिस ने चुनौती के तौर पर लेते हुए मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश सत्येंद्र पाल को ढेर कर दिया था। जबकि तीन बदमाशों गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह और अमनदीप काम्वोज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
डकैती का मास्टर मांइड सुभाष फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस डकैती की मास्टर मांइड की तलाश में लगातार छापेमारी में जुटी है। इसी दौरान जांच के दौरान डकैती में पांच अन्य लोगों की संलिप्ता मिलने पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए फरार सुभाष की पत्नी शिवानी पत्नी सुभाष निवासी रेलवे कॉलोनी संकुर बस्ती दिल्ली थाना रानी बाग दिल्ली, चाचा प्रवीण पुत्र राजाराम और ताऊ विक्रम पुत्र राजा राम निवासीगण सुल्तानपुरी दिल्ली थाना सुल्तानपुरी दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।