*किसी ना किसी बात को लेकर होता था अक्सर घर में झगड़ा
*हत्या के बाद हत्यारोपी पति घर के बाहर ताला लगाकर हुआ फरार
*घटना की जानकारी बच्चों के स्कूल से लौटने के बाद घर का ताला तोड़ने पर हुई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गृह कलह के चलते पति ने सोमवार की दोपहर को पत्नी के सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर कमरे का दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी स्कूल से बच्चों के लौटने तथा पड़ोसियों के ताला तोड़ने पर हुई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। घटना के वक्त घर में पति-पत्नी ही मौजूद थे। परिवार बिहार का रहने वाला हैं और यहां पर किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतका के मायके को सूचित कर दिया है।
कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि पुलिस को शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि गौरव विहार कॉलोनी जमालपुर कनखल में एक महिला की पति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान लक्ष्मी पत्नी सुरेन्द्र उम्र करीब 45 वर्ष के तौर पर हुई। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि मृतका का पति दिहाड़ी मजदूरी करता है। लेकिन अक्सर दोनांे के बीच किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ करता था।
बताया जा रहा हैं कि पति ने ही धारदार हथियार से पत्नी के चेहरे और सिर पर ताबड़तोड वार कर हत्या कर घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब दोपहर को स्कूल गये बच्चे लौट कर घर पहुंचे। जिन्होंने घर पर ताला लगा देखा तो वह पड़ोसी के यहां चले गये। लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी मां-बाप नहीं लौटे तो बच्चों के कहने पर पड़ोसी ने कमरे का ताला तोड़ कर भीतर गये तो लक्ष्मी का खून से लतपथ शव फर्श पर पड़ा देख बच्चों व पड़ोसी के होश उड़ गये। सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या के सम्बंध में साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर हत्यारोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।