
*गोताखोर टीम और पुलिस ने चलाया देर रात तक सर्च अभियान, नहीं मिला सुराग
*तडके दोबारा टीम ने सर्च अभियान के दौरान युवक का शव नदी से किया बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत रवासन नदी फॉल पर शुक्रवार की शाम एक युवक को रील बनाने की कौशिश के दौरान पैर फिसलकर नदी में गिर गया। घटना से दोस्तो समेत रिश्तेदारों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए गोताखोर टीम को मौके पर बुलाकर युवक की नहर में तलाश की गयी। लेकिन देर रात तक तलाश के दौरान कोई सफलता नहीं मिली। गोताखोर टीम ने तडके दोबारा नदी में तलाश के दौरान युवक का शव नदी से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।


श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि बीती शाम को एक युवक दारूल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी कांगडी श्यामपुर हरिद्वार अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ रवासन नदी फॉल पर धुमने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि युवक नदी फॉल के किनारे खड़ा होकर मोबाइल से रील बनाने लगा, इसी दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गया। जिसको बचाने का दोस्तों व रिश्तेदारों ने प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया गया।


सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए तत्काल गोताखोर टीम को मौके पर बुला कर युवक की तलाश शुरू कर गई। लेकिन गोताखोर टीम और पुलिस ने मिलकर देर रात तक नदी मे सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गोताखोर टीम और पुलिस ने मिलकर तड़के दोबारा सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान ंटीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।