
पार्षद के मकान पर पहुंच कर किया लोगों ने विरोध
पुलिस मौके पर पहुंची, अंधेरे में टावर लगाने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वार्ड नम्बर 22 की पार्षद श्रीमती सपना शर्मा अपने मकान की छत पर मोबाइल का टावर लगवा रही थी जिसका पूरे कॉलोनीवासियों ने विरोध कर दिया। सभी कॉलोनीवासियों के भारी विरोध के बीच पार्षद ने भाजपा समर्थकों को अपने निवास पर बुला लिया। समर्थकों ने वहां हुड़दंग मचा दिया जो पुलिस वालों के आने के बाद पुलिस की मौजदगी में भगा दिया गया। जिससे सभी कॉलोनीवालों में दहशत का माहौल है। कॉलोनी वालों का कहना है कि भाजपा पार्षद सत्ता के अहंकार में जबरदस्ती मोबाइल टावर लगवा रही है जबकि पूरी कॉलोनी मोबाइल टावर लगवाने का विरोध कर रहे हैं। साथ ही कॉलोनीवासियों ने बताया कि भाजपा पार्षद पिछले तीन दिनों से अंधेरी रात में मोबाइल का टावर लगवा रही है और उन्होंने इसकी शिकायत उन्होंने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण व सम्बन्धित थाने में भी की हुई है लेकिन सत्ता के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कॉलोनीवालों का आरोप है कि पार्षद खुलेआम धमकी भी दे रही है कि देखती हूँ कौन मोबाइल टावर लगवाने से रोकता है। कॉलोनीवालों ने मोहल्ले में जब अजनबियों की भीड़ को देखा तो 100 नं0 पर फोन कर दिया। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही बाहर से बुलाए गए सभी हुड़दंगी मौके से फरार हो गये हैं। फिलहाल पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है।

