
पुलिस ने नारसन बाॅर्डर से हरिद्वार आते वक्त दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। धर्म् संसद में भड़काऊ भाषण मामले में फरार चल रहे वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी को पुलिस ने नारसन बॉर्डर से गिरफ्रतार कर लिया। जिसको पूछताछ व मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। बताते चले कि कोतवाली नगर क्षेत्रन्तर्गत भूपतवाला स्थित वेद निकेतन आश्रम में दिसंबर माह में तीन दिवसीय धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में नगर कोतवाली में नामजद वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी से हिंदू धर्म ग्रहण कर जितेंद्र नारायण त्यागी बने फरार चल रहे थे। धर्म संसद में वसीम रिजवी के अलावा पांच अन्य लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज है।
इस मामले को लेकर उत्तराखंड राज्य सरकार व केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस जारी होने के बाद 10 दिन के भीतर जवाब मांगा गया था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए कोतवाली नगर में भड़काऊ भाषण में नामजद वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को गुरुवार की शाम को सूचना के आधार पर हरिद्वार आते वक्त नारसन बाॅर्डर के पास से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस वसीम रिजवी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी थी।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में नामजद एक आरोपित जितेंद्र नारायण त्यागी को गिरफ्रतार कर लिया गया है। धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में एसआईटी जांच कर रही है, शेष आरोपितों को भी जल्द गिरफ्रतार किया जाएगा। धर्म संसद भड़काऊ भाषण में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के अलावा चार अन्य लोग भी शामिल हैं। बाकी कार्यक्रम की वीडियोग्राफी खंगाल कर धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने वालों को एसआईटी चिन्हित कर रही है।