दोनों पक्षों का कोतवाली नगर में देर रात तक चला हंगामा
व्यापारी नेताओं ने कराया आपसी सहमति से दोनों पक्षों में समझौता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार की रात व्यापारियों के दो पक्षों में जमकर मारपीट होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आने पर हरकी पौडी क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों प़क्षों को समझा बुझा कर शांत करते हुए मामले की जानकारी ली। दोनों पक्षों का मामला लेन-देन का निकाला, दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक—दूसरे पर आरोप मढते हुए कार्यवाही को लेकर डटे रहे। व्यापारी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता करते हुए मामले को सुलझा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हरकी पौड़ी से कुछ ही दूरी पर अपर रोड स्थित एक दुकान पर कुछ लोगों ने दुकानदार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप हैं कि मारपीट करने वाले लोग दुकान में भी तोड़फोड़ करने लगे। घटना को देख आसपास के व्यापारी इकट्ठा हो गए और मारपीट करने वाले लोगों को घेर लिया। बताया जा रहा हैं कि दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी, जिससे सड़क पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर हरकी पौड़ी पुलिस चौकी पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा हैं कि मारपीट करने वाले भी व्यापारी थे और दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन का मामला था। एक पक्ष हरकी पौड़ी चौकी पहुंचा, जबकि दूसरा पक्ष कोतवाली पहुंचा गया। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी कोतवाली बुलाकर मामले की जानकारी ली। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप मढते कार्यवाही की मांग की। इसी बीच घटना की जानकारी लगते ही व्यापारी नेता कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि दोनों व्यापारियों के बीच पैसों के लेनदेन का मामला निकला। व्यापारियों के दोनों पक्ष देर रात तक कोतवाली में डटे रहे और एक- दूसरे के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते रहे।
बताया जा रहा हैं कि व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दोनों पक्ष के बीच आपसी सहमती से समझौता करा दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। हरकी पौड़ी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी ने बताया कि रात अपर रोड में दो व्यापारियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकरर मारपीट हो गयी। जिसको कोतवाली में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करते हुए मामले को निपटा लिया।
