
मां, भाई सहित परिवार के पांच लोगों को ठहराया मौत के लिए जिम्मेदार
सुसाइड नोट में मृतक ने आरोपियों पर गम्भीर आरोप लगाये हैं
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक व्यापारी ने दोपहर की शाम को दुकान पर शटर डालकर पंखे से लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दुकान से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतक ने आत्महत्या करने से पूर्व अपनी मौत के लिए मां, भाई सहित परिवार के पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। जिनको उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जेल भेेजने की बात कही गयी है। पुलिस ने शव को पोेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप मान पुत्र स्व. बहादुर सिंह उम्र करीब 43 वर्ष निवासी शिवमूर्ति की गली हरिद्वार ने मंगलवार की दोपहर को बस अड्डे से सटी पुरूषार्थी मार्किट स्थित अपनी मोबाइल की दुकान का शटर गिराकर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैं कि आसपास के व्यापारियों ने समझा कि आराम करने के लिए शटर गिराया है। लेकिन जब काफी समय बीतने के बाद भी दुकान का शटर नहीं उठा तो व्यापारियों ने शटर उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गये। व्यापारी प्रदीप मान दुकान के पंखे से लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर दुकान से एक लम्बा चोडा एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए मां, भाई सहित परिवार के पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा हैं कि उसके हिस्से की मोतीचूर स्थित भूमि व पत्नी के सोेने व हीरे के जेवरात मां व भाई द्वारा हड़पन लेने तथा उसे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए परेशान करने सहित अन्य ओर भी आरोप लगाये है। मृतक ने अपनी मौत के लिए सीधे—सीधे मां, भाई सहित परिवार के पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल में डालने की बात कही गयी है। बताया जा रहा हैं कि मृतक ने जिन लोगों पर आरोप लगाया हैं वह मौजूदा वक्त में कनाडा में है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। नगर कोतवाली एसएसआई नंद किशोर ग्वाडी के अनुसार एक व्यापारी ने दुकान में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट छोडा हैं, जिसमें अपनी मौत के लिए मां, भाई सहित परिवार के पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।