
कोरोना काल की बिजली-पानी व स्कूल की फीस माफ करने की माँग
फैक्ट्रीयो से रोज कोरोना के केस आ रहे है पर कोई भी फैक्ट्री बंद नहीं हुई
लीना बनौधा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के महानगर व्यापार मण्डल की एक बैठक एक रेस्टोरेंट मे आहुत की गई। बैठक मे सरकार से साप्ताहिक बंदी वापसी की माँग करते हुए कहा की कोरोना काल की बिजली-पानी व स्कूल की फीस माफ करने की माँग की गयी। व्यापारी अपनी माँग को लेकर महानगर 02 सितम्बर को अपनी दुकानों पर काले झंडे लगा कर विरोध् दर्ज करायेगा। साथ ही महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने संरक्षक मण्डल, जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप व प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी की संस्तुती पर अनुज गुप्ता को महानगर प्रवक्ता व चन्द्रशेखर गोस्वामी को महानगर सचिव बनाया। बैठक को सम्बोध्ति करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पहले से ही मंदी की मार झेल रहे व्यापारियो ने बंदी को इस लिए स्वीकार किया था की बाजार सेनेटाईज किए जाएँगे पर आज तक एक भी बंदी के दिन बाजार सेनेटाईज नहीं किए गए ऐसे में बाजार बंदी को कोई मतलब नहीं रह जाता हैं, सरकार इस बंदी को वापस ले। कहा कि फैक्ट्रीयो से रोज कोरोना के केस आ रहे है पर कोई भी फैक्ट्री बंद नहीं की गई है तो क्या बस दुकानों से ही कोरोना बढ़ रहा है ? और अभी तक भी सरकार ने बिजली-पानी के बिलो पर कोई माफ करने की घोषणा नहीं की है, जबकि व्यापारी निरंतर इस माँग को करते आ रहे है, सरकार को हमारी माँग को मानना चाहिए। क्योंकि इस वक्त व्यापारी बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है व्यापारी पुरी तरह कर्ज मे डूब गया है और परिवार का गुजारा भी नहीं कर पा रहा है अब सरकार को आगे आ कर व्यापारियों के दर्द को समझते हुए आर्थिक साहयता करनी ही चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, पूर्व युवा शहर अध्यक्ष विशालमूर्ति भट्ट, प्रदीप कुमार, दीपक गोनियल, रिकी अरोरा, राजीव गिरी व मनीष जैन आदि उपस्तिथ रहे।