
फायरिंग के दौरान हुआ था युवक घायल, भाई की शिकायत पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग में घायल युवक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर ली हैं लेकिन आरोपी पिस्टल का लाईसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले कि बीती रात सलेमपुर रानीपर गांव में शोभाराम की बेटी की शादी थी। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे, इसी दौरान एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस हर्ष फायरिंग से चली गोली विवाह समारोह में शामिल एक युवक दुष्यंत कुमार के पेट में जा लगी। घटना से विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गयी। घायल युवक को अनन-फनन में उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के सम्बंध् में घायल युवक क भाई अंजित कुमार पुत्र केहर सिंह निवासी ग्राम तेज्जूपुर भगवानपुर हरिद्वार ने रानीपुर थाने में रात को ही मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने शिकायत पर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए खोखा राउण्ड भी बरामद कर लिया और विवाह समारोह में शामिल लोगों से पूछताछ के बाद हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी सुभाष चन्द उर्फ सोनू पुत्र कैलाश चन्द निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर निकट त्रिरूपति काॅलोनी रानीपुर को गिरफ्रतार कर लिया। और उसके पास से पिस्टल व तीन खोखा राउण्ड भी बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल की बात की हैं मगर पुलिस को लाईसेंस नहीं दिखा पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार बीती रात विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान घायल युवक के भाई की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने पिस्टल और तीन खोखा राउण्ड भी बरामद किया है।