वैक्सीनेशन एवं संगोष्ठी का आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। विश्व रेडक्रास के उपलक्ष्य पर रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में वानप्रस्थ आश्रम हरिद्वार में स्वास्थ्य शिविर, वैक्सीनेशन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि दया दूसरों की ओर विन्रम और विचारशील होने का गुण है। यह एक ऐसा गुण है जो हर किसी के पास होना चाहिए। यह विन्रम होने और या किसी को भावनात्मक समर्थन देने के रूप में छोटे से योगदान के रूप में भी हो सकता है। सभी को आस-पास के व्यक्तियों की सहायता प्रदान करने और उनसे अच्छा व्यवहार करने के लिए धनी होने की जरूरत नही है। इन सबके लिए आपके पास सिपर्फ अच्छे दिल एवं नेक नियत की जरूरत है।
कहा कि हम में से हर एक के पास दुनिया को देने के लिए कुछ न कुछ है। हमें ये समझना होगा कि ये क्या है। दया हमें आन्तरिक शान्ति एवं संतुष्टी प्रदान करती है। जो लोग समाज के लिए परोपकार का कार्य करते है और लोगों की उनके बडे एवं छोटे कार्यों में सहायता भी करते है वे उन लोगों से अधिक खुश रहते है जो सिर्फ अपने लिए कार्य करते है। विश्व में कोविड-19 महामारी ने समाज की सेवा करना सिखा दिया है कि प्रकृति समय-समय पर ऐसी परीक्षा लेती है कि प्रत्येक व्यक्ति को एक दुसरे की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा।
रेडक्रास की वाईस चीयरमैन डा0 उर्मिला पाण्डेय ने कहा कि विश्व रेडक्रास दिवस मनाने का उदेश्य यही है कि आम जनमानस को मानवीय सहायता उपलब्ध् करने के लिए समाज में अपना योगदान का अवसर जरूर प्रदान करना चाहिए।
युथ रेडक्रास प्रभारी श्रीमती पूनम ने कहा कि रेडक्रास एक ऐसी अन्तराष्ट्रीय संस्था है जो बिना किसी भेदभाव के युद्ध, महामारी एवं प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जनमानस की रक्षा करती है। इस संस्था का मुख्य उदेश्य विपरीत परिस्थितियों में जनसमाज के जीवन की रक्षा करना है। वानप्रस्थ में रहने वाले सभी निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 की बुस्टर डोज भी लगाई गई।
कार्यक्रम में डा0 भावना जोशी, डा0 आराधना रावत, डा0 अंजली, डा0 वैशाली, डा0 हेमलता, डा0 वर्षा, डा0 आकांशा पवार, डा0 आकांशा कैन्तुरा, डा0 रेणु, डा0 दीपिका, डा0 चारूल, ने सक्रिय सहभागिता की।
