
सीपीयू ने भी सिटी पेट्रोल यूनिट कार्यालय प्रंगाण में लगाये पोधे
लीना बनौधा
हरिद्वार। ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदुषण से जूझ रहे समस्त विश्व के लिए इन समस्याओं का एकमात्र उपाय धरातल पर वन क्षेत्र को बढाना एवं वृक्षों का रखरखाव ही है। एक प्राणी होने के नाते हमारे पास जीवित रहने के लिए प्रकृति द्वारा निःशुल्क प्रदत्त आक्सीजन का कोई विकल्प नही है। इस समस्या को टालते आ रहे समाज को प्राणवायु का महत्व कोरोना कल में पता चला जब आक्सीजन सिलेण्डर की किल्लत को देखते हुए आमजन को जूझना पड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर एसएसपी सेंथिल अबुंदेई कृष्णराज एस सहित अधिकारियों ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय प्रांगण में फलदार एवं नीम आदि औषधीय गुणों से भरपूर वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा विगत वर्षों में लगाए गये वृक्षों के सकुशल होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण कर रहे सभी अधिकारियों से उनके द्वारा लगाए पौधें की स्वंय देखभाल करने की अपेक्षा करते हुए वृक्षों के हमारे जीवन में महत्व के सन्दर्भ में अपने विचार रखे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय, सीओ सदर डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, सीओ नगर अभय प्रताप सिंह, समस्त शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं सीपीयू ने भी सिटी पेट्रोल यूनिट हरिद्वार कार्यालय केशव कुंज भेल में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सीपीयू अधिकारी व कांस्टेबलों ने सुबह से ही कार्यालय में खाली पडी भूमि पर साफ सफाई करते हुए वहां पर फलदार पौधे रोपे। इस मौके पर प्रभारी दिनेश सिंह पंवार ने कहा कि जिस तेजी से जंगलों को काटा जा रहा हैं जिसकारण आक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है। कोरोना काल में देशवासियों ने आक्सीजन की कमी को जरूर महसूस किया है। आक्सीजन के लिए जिस तरिके से लोगों में हाहाकार मचते देखा गया। उसको देश के हर व्यक्ति ने महसूस किया है। इसलिए हम सब को अपने स्वास्थ्य और जीवन के लिए वृक्षारोपण हर व्यक्ति को करना चाहिए। वृृक्षारोपण के दौरान प्रभारी दिनेश सिंह पंवार, एसआई रमेश, एसआई पवन नौटियाल, एसआई राकेश, कांस्टेबल मुकेश, अमित, देवेन्द्र, मेहताब आदि मौजूद रहे।