
दोनों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने बीती देर शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान नशे के दो सौदागरों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते देर शाम रोड़ीबेल वाला चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी कि इसी दौरान विष्णु घाट के पास दो युवक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। जिसपर पुलिस को शक होने पर पुलिस ने दोनों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से 3.50 ग्राम और 3.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों गिरफ्रतार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम सचिन महेश्वरी उर्फ साम्भण पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम बडौद बागपत यूपी हाल निवासी चण्डीघाट समाधी चण्डी चौकी श्यामपुर हरिद्वार और सुधीर शर्मा उर्फ मोटा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी राजवीर काॅलोनी ओमली मोड आनंद विहार दिल्ली हाल निवासी विष्णु घाट झुग्गी झोपडी रोडीबेल वाला हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया हैं कि वह स्मैक बेचने के लिए लाये थे और पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली एसएसआई प्रकाश पोखरियांल के अनुसार बीती देर शाम को गश्त के दौरान पुलिस ने विष्णु घाट से नशे के दो सौदागरों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।