
दूसरा ग्रामीण हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर
शराब कांड में मरने वालों की संख्या 6 से बढ कर 7 हुई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पथरी शराब कांड के एक ओर ग्र्र्र्रामीण की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि एक ग्रामीण की स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। अब शराब कांड में मरने वाले ग्रामीणों की सख्या 6 से बढ कर 7 हो गयी है। लेकिन पुलिस प्रशासन के मुताबिक मृतकों की संख्या 4 से बढकर 5 हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शिवगढ पथरी निवासी दो ग्रामीणों रूपचंद पुत्र सोमपाल उम्र 35 वर्ष और सुखपाल पुत्र राजेन्द्र उम्र 35 वर्ष की हालत बिगड़ने पर उनको उपचार के लिए रविवार की सुबह करीब 8 बजे जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा हैं कि एक ग्रामीण सुखपाल की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
जबकि दूसरे ग्रामीण रूपचंद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया। बताया जा रहा हैं कि जिला अस्पताल में रूपचंद की करीब घंटे भर बाद ही उपचार के दौरान मौत हो गयी। चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुूपूर्द कर दिया।
मृतक रूपचंद को मिलाकर पथरी शराब कांड में मरने वालों की संख्या आम लोगों के अनुसार 6 से बढ कर 7 हो गयी। यदि पुलिस प्रशासन की बात करें तो पुलिस के मुताबिक मरने वालों की संख्या 4 से बढ कर 5 हो गयी। मृतक रूपचंद के भाई गौवर्धन पुत्र संतराम निवासी ग्राम शिवगढ़ पथरी ने बताया कि दो की हालत खराब होने पर उनको उपचार के लिए आज सुबह करीब 8 बजे जिला अस्पताल लाया गया था।
जहां पर सुखपाल की हालत अधिक गम्भीर होेने पर डॉक्टरों ने उसको ईलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया। जबकि उसके ममेरे भाई रूपचंद को अस्पताल में भर्ती कर लिया। जिसकी करीब एक घंटे बाद ही उपचार के दौरान मौत हो गयी। गौवधर््न ने बताया कि दोनों ने ही कच्ची शराब पी थी, जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने पर उसको ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था।