
महिला मोर्चा ने दी मृतक बच्ची को श्रद्धांजलि
भावना गुप्ता
हरिद्वार। दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार बच्ची को भाजपा महिला मोर्चा ने मां गंगा के तट पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि हम अपनी बेटियों के लिए आने वाले कल के सुनहरे भविष्य के सपने बुनने में लगे हैं किंतु यह तब तक संभव नहीं होगा, जब तक ऐसी विकृत मानसिकता के लोग हमारे समाज में रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां देश व समाज का गौरव है और उनके सम्मान एवं आत्म सम्मान की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है। इसलिए हमें अपने चारों ओर नजर रखनी चाहिए जागरूक रहना चाहिए कि हमारे आसपास जो भी किराएदार रह रहे हैं वे कहां से आए हैं,और उनका चरित्रा कैसा है। ध्यान देना चाहिए कि जो भी मकान मालिक मकान किराए पर दे तो किराएदार का सत्यापन अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि आज हम सबकी आंखें नम है, क्योंकि हमने अपनी एक बेटी खो दी है जो कल का स्वर्णिम भविष्य थी। हमें अपनी बेटियों को सशक्त एवं मजबूत बनाना है ताकि वह किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना मजबूती से कर सके जब तक बेटियां सशक्त नहीं होंगी, एक बेहतर समाज का निर्माण नहीं हो सकता और जब तक ऐसी विकृत मानसिकता के लोग समाज में रहेंगे। हम एक सुदृढ़ समाज की परिकल्पना नहीं कर सकते। श्रद्धांजलि देने वालों में रीता चमोली, रेनू शर्मा, रूबी बेगम, मनु रावत, रीमा गुप्ता, रजनी वर्मा, शीतल पुंडीर आदि मौजूद रही।