
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भारत सरकार के शासनादेष विजन 20-20 के तहत समस्त भारत वर्ष को 2020 तक मोतियाबिन्द मुक्त (मोतियाबिन्द की वजह से होने वाली अन्धता को समाप्त करना) करने का उद्देश्य है, जिसके तहत जनपद में राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोतियाबिन्द के आपरेशन किये जाते हैं। भारत सरकार द्वारा जारी गाईड़ लाईन के तहत उक्त कार्यक्रम में 40 प्रतिषत आपरेषन एन0जी0ओ0 द्वारा कराये जाने का भी प्रावधान है, जिसके चलते जनपद हरिद्वार में कई एन0जी0ओ0(हंस फाउण्ड़ेषन, गंगा माता चैरीटेबल ट्रस्ट, निर्मल आश्रम, भूमानन्द अस्पताल एवं विवेकानन्द नेत्रालय, देहरादून) उक्त कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।
विजन 20-20 के तहत इस कार्यक्रम को आगे लेजाते हुए जनपद हरिद्वार में विकासखण्ड़ वार मोतियाबिन्द की वजह से होने वाली अन्धता को समाप्त करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग जनपद हरिद्वार द्वारा प्रारम्भ में विकास खण्ड़ खानपुर में मोतियाबिन्द की वजह से होने वाली अन्धता को मुक्त करने के लिए विवेकानन्द नेत्रालय, देहरादून के साथ एक समझौता(एम0ओ0यू0) किया गया हैं, जिसके तहत विवेकानन्द नेत्रालय, देहरादून द्वारा विकास खण्ड़ खानपुर में प्रत्येक माह दो स्क्रीनिंग कैम्प लगाकर 30 वर्ष से अधिक सभी लोगों की मोतियाबिन्द हेतु जांच की जायेगी एवं जांच में पाये गये मोतियाबिन्द के मरीजों का आपरेशन किया जायेगा। आमतौर पर एन0जी0ओ0 द्वारा किये जाने वाले आपरेशन हेतु मरीजों से कुछ शुल्क लिया जाता है, किन्तु इस समझौते के तहत विवेकानन्द नेत्रालय, देहरादून द्वारा मोतियाबिन्द के मरीजो का समस्त इलाज मुफ्त में किया जायेगा।