विधानसभाओं में यात्रा की मुख्यतः जिम्मेदारी विधायकों पर रहेगी
लीना बनौेधा
हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा की आगामी 12 दिसम्बर से 16 दिसंबर तक हरिद्वार में रहने वाली विजय संकल्प यात्रा का हरिद्वार की सभी 11 विधानसभाओं में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने आज जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार में विधानसभा प्रभारी और विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा दिनांक 11 दिसंबर को देहरादून प्रदेश कार्यालय से प्रारंभ होगी और दिनांक 12 तारीख को ऋषिकेश से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे हरिद्वार विधानसभा में प्रवेश करेगी, 12 दिसम्बर को रात्रि विश्राम हरिद्वार में रहेगा, 13 दिसम्बर को रानीपुर हरिद्वार ग्रामीण लक्सर और खानपुर विधानसभा, 14 दिसम्बर को भगवानपुर झबरेड़ा मंगलौर विधानसभा, 15 दिसम्बर को रुड़की पिरान कलियर और ज्वालापुर विधानसभा और 16 को रानीपुर और हरिद्वार ग्रामीण के लालढांग होते हुए यह यात्रा कोटद्वार में प्रवेश करेगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा का हरिद्वार जनपद के कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा, कई स्थानों पर रोड शो और जनसभाएं भी आयोजित की जाएंगी। विजय संकल्प यात्रा का प्रभारी सुरेंद्र चौधरी, सह प्रभारी जिला महामंत्री विकास तिवारी एवं आदेश सैनी, आवास एवं भोजन प्रमुख संदीप गोयल, देशपाल रोड, प्रचार प्रमुख सुनील सैनी, लव शर्मा, जितेंद्र चौधरी, मीडिया प्रमुख सुशील त्यागी, लव शर्मा, सुशील रावत, यात्रा के रोड शो प्रमुख भाजयुमो जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर, विदित शर्मा, कमल सैनी, यात्रा स्वागत प्रमुख महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, रीमा गुप्ता, प्रतिभा चौहान और सोशल मीडिया की जिम्मेदारी मोहित वर्मा को सौपी गयी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा की यात्रा की तैयारी और सफलता के लिए आगामी 2 दिनों में सभी विधानसभा स्तर पर तैयारी बैठकर आयोजित की जाएंगी। विधानसभाओं में यात्रा की मुख्यतः जिम्मेदारी विधायकों पर रहेगी। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदेश सैनी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, सुबोध राकेश, जय भगवान सैनी, ऋषिपाल बालियान, सुशील चौहान, मनोज गर्ग, शोभाराम प्रजापति, योगेश चौधरी, अनिल अरोड़ा, वैजयंती माला, राजेश सैनी, मोहित वर्मा, लव शर्मा, संदीप गोयल आदि उपस्थित रहे।
