महिला ने आरोपी की ठुकाई कर पुलिस को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्नान करती महिला का वीडियों बना रहे पडोसी युवक को खुद महिला ने दबोच लिया। जिसकी जमकर ठुकाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीडिता के परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि महादेवपुरम में किराए के मकान पर रहने वाले सुमित पुत्र कमलेश निवासी पौड़ी गढ़वाल का किराए पर रहने वाली महिला पर बुरी नजर रखता था। घटनाक्रम के अनुसार महिला का पति काम पर चला गया तो महिला ने घर का काम निपटाने के बाद बाथरूम में नहाने चली गई। इसी बीच पड़ोस में किराए पर रहने वाले सुमित ने योजना के अनुसार महिला के बाथरूम में जाने के बाद बगल वाले बाथरूम में चला गया।
युवक मोबाइल फोन से महिला वाले बाथरूम में लगाकर उसका नहाते हुए वीडियो बनाने लगा। महिला ने नहाने के बाद कपड़े पहने तो उसकी निगाह मोबाइल फोन पर पड़ी। जिसपर महिला ने बाथरूम से बाहर निकलते ही युवक को दबोच लिया और उसकी करतूत पर जमकर लताड़ लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। शोर सुनकर लोगों ने महिला की वीडियो बनाने वाले युवक की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
