
बुजुर्ग् को टक्कर मारने वाले वाहन का नहीं चला पता
पीडित परिजनों की ओर से अभी नहीं दी गयी तहरीर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम सड़क पार करते वक्त तेज रफतार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी।
श्यामपुर थाना एसओ अनिल चौहान ने बताया कि बीती देर शाम को श्यामपुर थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित खालसा ढाबा के सामने सड़क पार कार को पार्क कर ढाबे पर कुछ लेने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्रतार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर पफरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौेके पर पहुंची औेर घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी शिनाख्त जयनारायण देवरानी पुत्र स्व. चन्द्र मणी देवरानी उम्र 64 वर्ष निवासी 16 विस्थापित लकड़ घाट रोड़ पशुलोक श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। घटना के सम्बंध् में अभी तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करेगी।