मृतक की पत्नी ने कराया हत्या का मुकदमा
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, जल्द गिरफ्तारी का दावा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उधारी के पैसे मांगने पर दो लोगो ने सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मोहल्ला कड़छ ज्वालापुर निवासी यशपाल पुत्र भोलाराम उम्र 50 वर्ष सब्जी बेचने का काम करता है। मंगलवार को उसका बेटा अभिषेक अंबेडकर पार्क के पास सब्जी की ठेली पर खड़ा हुआ था, उसी दौरान मोहल्ला कडचछ में रहने वाला संत कुमार पुत्र दयानंद सब्जी लेने आया तो अभिषेक ने उससे पुरानी उधारी के पैसे देकर सब्जी लेने की बात बोली। इसी बात पर संत कुमार का पारा चढ़ गया और उसने अभिषेक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसकी शिकायत अभिषेक ने घर पहुंच कर की। जिसपर यशपाल अपनी पत्नी कुसुम के साथ मारपीट करने वाले संत कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने जा रहा था, तभी उसे रास्ते में संत कुमार ने अपने दोस्त के साथ घेर लिया और दोनों ने उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया, पत्नी ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी धक्का देकर दूर फेंक दिया, काफी पीटने के बाद यशपाल बेहोश होकर वहीं गिर गया। सब्जी विक्रेता के गिरने के बाद मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। पत्नी आसपास के लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मृतक की पत्नी कुसुम की तहरीर पर संत कुमार को नामजद करते हुए 2 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपीतो की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
