
एनयूजे आई ने मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित एसएसपी को भेजा पत्र
मुकदमा वापस न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की हरिद्वार इकाई ने मुख्यमंत्री, मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक सहित एसएसपी हरिद्वार को एक पत्र भेजकर वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के खिलाफ कोतवाली नगर में दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की है, साथ ही अपना यूनियन ने अपना रूख स्पष्ट किया हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं होता तो पत्रकार सयुंक्त रूप से आंदोलन करने के लिए मजबूर होगे।
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया हरिद्वार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया और जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा गया हैं कि 23 मई 2021 रविवार को प्रातः 9 बजकर 45 मिनट पर सीपीयू उप निरीक्षक दिनेश पंवार ने अपने वाहन चालक व तीन सिपाहियों के साथ यूनियन के सदस्य पत्रकार संजय चौेहान के पिता वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के रेलवे रोड स्थित पंजाब केसरी कार्यालय पर पहुंच कर उनके व स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी कि उन्होंने जो आरटीआई के अन्तर्गत उसके खिलाफ सूचना मांगी है उसे वापस ले लो नहीं तो झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा दूंगा। इसके बाद कोतवाली नगर पहुंचकर सीपीयू दरोगा द्वारा
वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है। जबकि वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान स्वयं एक पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब हरिद्वार के वरिष्ठ सदस्य हैं। इस घटना के बाद सभी पत्रकारों में रोष है। पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के साथ घटित उपरोक्त घटना अत्यंत निन्दनीय है। आप से यूनियन मांग करती है कि इस प्रकार की अभद्रता कर उनके विरूद्ध झूठा अभियोग पंजीकृत करने वाले दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर पंजीकृत अभियोग वापस लें। अगर पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के खिलाफ झूठा पंजीकृत अभियोग शीघ्र वापस नहीं होता है तो समस्त पत्रकार संयुक्त रूप से आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।