
कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेन्टर बनाये
लीना बनौधा
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के 11 सेन्टर बनाये गये हैं जिसमे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन फ्रन्ट लाइन वर्करस एवं विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों के साथ वरिष्ठ नागरिकोें को कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है।
सभी कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव/नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं। इस समय कुम्भ मेले में फ्रन्ट लाईन में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियेां, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, होमगार्ड, पी0आर0डी0 जवानों तथा अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों एवं पत्रकारों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से कोविड-19 वैक्सीन दी जा रही है।
रेड क्रास सचिव/नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौेधरी ने बताया कि कुम्भ मेेले में कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों, पत्रकारों एवं स्वयं सेवकों को द्वितीय चरण के प्रथम दिवस से ही लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है, इसी क्रम में तृतीय चरण के प्रथम दिवस से ही वरिष्ठ नागरिकों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।
डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि जबसे वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाने का चरण प्रारम्भ हुआ है उसी दिवस से वरिष्ठ नागरिकों में वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह एवं खुशी देखने को मिल रही है। 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के भी वरिष्ठ नागरिक वैक्सीन सेन्टर्स पर वैक्सीन लगवा रहे है।
रेड क्रास स्वयंसेवकों में
डा0 अवधेश, डा0 अमिता, डा0 रोहित, डा0 वर्षा, डा0 कविता, डा0 उर्मिला पाण्डेय, श्रीमती पूनम, उज्जवल गुप्ता, अनिल सिंह नेगी, संतोष कुमार, आस्था मिश्रा, आकाश सिंह, शिवानी यादव, गरिमा चान्याल, प्राची चैहान, मुक्ता जोशी, पंखुरी चावला आदि प्रमुख रूप से सक्रिय सहभागिता कर रहे।