पूर्व में दो सदस्य मंहगी कारों के संग हो चुके हैं गिरफ्तार
कार की डिमांड पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था गिरोह
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने नौ महीने पूर्व दो महंगी कार चोरी मामले में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिनके पास से पुलिस ने दो चोरी की कारें बरामद की थी। जबकि उनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को दिल्ली के करोलबाग से गिरफ्तार कर लिया। जिसको हरिद्वार लाकर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। दबोचा गया वाहन चोर गिरोह अंतरराजकीय गिरोह है, जिनके खिलाफ कई राज्यों में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के सभी सदस्य कश्मीर के रहने वाले हैं
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 18 मार्च 2021 में शिवालिक नगर व टिहरी विस्थापित कॉलोनी से एक ही रात में दो कारें चोरी हो गई थी।वाहन स्वामी मनोज कुमार बागा पुत्र महेंद्र पाल बागा निवासी शिवालिक नगर व अशोक कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को दबोचने के लिए कई पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने वाहन चोरों की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज व फोन सर्विलांस के जरिए तलाश शुरू कर दी।
पुलिस टीम वाहन चोर गिरोह का पीछा करते हुए जम्मू कश्मीर तक पहुंच गई। जहां से पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों शेख अरसूल पुत्र शेख अब्दुल निवासी सफाकदल श्रीनगर कश्मीर और मोहम्मद उमर उर्फ मोहम्मद गुलाम गुलाम मोहम्मद निवासी बारामुला कश्मीर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई दो कारें बरामद कर ली थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने अन्य साथी आदिल पुत्र इरशाद निवासी श्रीनगर कश्मीर के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जब पुलिस ने वाहन चोर गिरोह की कुंडली खंगाली तो पता चला कि दबोचा गया गिरोह अंतरराजकीय गिरोह है। जिनके विरुद्ध अलग-अलग राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वाहन चोर डिमांड की हिसाब से कार चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस टीम फरार तीसरे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। लेकिन फरार तीसरा आरोपी पुलिस टीम को गंचा देने मे कामयाब हो रहा था। पुलिस टीम तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की वाहन चोर गिरोह का फरार तीसरा सदस्य आदिल दिल्ली में रुका हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने दिल्ली के करोलबाग पर दबिश देकर आरोपी आदिल पुत्र इरशाद निवासी बटवारा न्यू कॉलोनी श्रीनगर कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद उसको मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
