सेंट्रल जोन में अराजपत्रित श्रेणी में किया प्रथम स्थान प्राप्त
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रधानाचार्य व पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी के कुशल नेतृत्व में संस्थान के समस्त स्टाफ की अथक मेहनत, लगन एवं प्रयासों के चलते संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं, जिसमें अब यूनियन होम मिनिस्टर ट्राॅफी का विजेता होना भी जुड़ गया है। उत्तराखंड गठन के पश्चात पहली बार किसी पुलिस प्रशिक्षण संस्थान को यह गौरव प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से एटीसी हरिद्वार के अतिरिक्त पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्र नगर, रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र देहरादून द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था।
एटीसी हरिद्वार द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर जैसे राज्यों के प्रशिक्षण संस्थानों को अराजपत्रित श्रेणी में पीछे छोड़ते हुए सेंट्रल जोन में प्रथम स्थान हांसिल किया। कोरोना काल के चलते जहाँ अन्य प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षण सम्बंधित गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिये जदोजहद में लगे थे वहीं एटीसी हरिद्वार ने अपना खुद का आनलाइन प्रशिक्षण सिस्टम विकसित करते हुए कुंभ मेला प्रशिक्षण सहित 45 कोर्सों में 6029 कार्मिकों को प्रशिक्षित करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया। बीपीआर एण्ड डी द्वारा भी एटीसी हरिद्वार के इस आनलाईन प्रशिक्षण सिस्टम की प्रसंशा करते हुए इस पर अपनी मुहर लगा दी है।
उपप्रधानाचार्य सुश्री अरुणा भारती ने बताया गया कि 2020-21 के दौरान जहां संस्थान के एक भी कर्मी को दंडित नही किया गया, वहीं अभी तक संस्थान के अन्तःबाह्य प्रशिक्षण स्टाफ को 18 मेडल एवं 64 नकद पुरुस्कारों से नवाजा गया। संस्थान द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि के लिए अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस, पूरण सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, अरुण मोहन जोशी प्रधानाचार्य एटीसी हरिद्वार, सुश्री अरुणा भारती उपप्रधानाचार्य एटीसी हरिद्वार एवं सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40 बटालियन पीएसी हरिद्वार के द्वारा संस्थान के समस्त स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दी।
