
केन्द्रीय गृहमंत्री व प्रधानमंत्री के उत्ताराखण्ड में कार्यक्रम प्रस्तावित
केजरीवाल गिरगिट की तरह बदलते हैं रंग, हरीश का राजनीति भविष्य शून्य
लीना बनौधा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के लोगों के जल्द ही विश्व स्तरीय केंसर हाॅस्पिटल मिलेगा। जिसके सम्बंध् सभी औपचारिकता पूर्ण हो चुकी है। और अन्तिम दौर में टाटा केंसर इंस्टिट्यूट के अधिकारियों से वार्ता चल रही है। प्रदेश सरकार हाॅस्पिटल के लिए स्थान चयनित कर रही है। जहां पर केंसर हाॅस्पिटल की स्थापना की जाएगी। विश्व स्तरीय केंसर हाॅस्प्टिल हरिद्वार या हल्द्वानी में स्थापित होगा। जोकि वर्ष 2021 में ही हाॅस्पिटल का काम शुरू हो जाएगा।
इस बात की जानकारी देहरादून सीमा से सटे एक होटल में भाजपा के दो दिवसीय चुनाव मंथन शिविर में शिरकत करने पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने के दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखण्ड प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्रत बिजली देने का जो झूठा प्रचार कर रहे है। उनके झूठे मनसूबों को प्रदेश की जनता जानती है। इसलिए वह उनके झूठे वादों में आने वाली नहीं है। जबकि दिल्ली में आप की अरविंद केजरीवाल की सरकार बिजली के बिलों में इतने सरचार्ज लगाये गये है। जोकि वास्तविक बिजली के बिलं से कही अधिक है। दिल्ली की जनता को भी अरविंद केजरीवाल की सरकार मुफ्रत बिजली नहीं दे रही है। लेकिन जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
उत्तराखण्ड की जनता अरविंद केजरीवाला के 300 यूनिट फ्री वाले झांसे में नहीं आने वाली। अरविंद केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते है। दिल्ली में कुछ ओर और पंजाब में कुछ ओर और उत्तराखण्ड में कुछ ओर बोलते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले ही प्रदेश की जनता नकार चुकी है। कांग्रेस की विचार धारा से जुडे ही नेता व कार्यकर्ता पार्टी को छोड कर जा रहे है। हरीश रावत प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं लेकिन वह खुद दो जगहों से चुनाव हार चुके है। उत्तराखण्ड में हरीश रावत का राजनीति भविष्य कुछ नहीं रहा। श्री बलूनी ने कहा कि भाजपा उत्तराखण्ड को लेकर बेहद संवेदनशील है और प्रदेश के विकास के कटिबंद्ध है।
केन्द्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के भी उत्तराखण्ड में कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्राी जी के पास प्रदेश के विकास के लिए कई योजनाए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी भी उत्तराखण्ड के दो दिवसीय दौरे पर है। जोकि पार्टी कार्यकत्र्ताओं व नेताओं से मिलकर चुनाव व प्रदेश के विकास के सम्बंध् में चर्चा करते हुए मंथन करेगें। भाजपा पूरी शक्ति के साथ चुनाव में उतरेगी और अधिक सीटों से विजयी होगी। भाजपा को पूरा याकिन हैं कि उत्तराखण्ड में फिर से सरकार बनायेगी।