मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक व्यक्ति ने शुक्रवार की रात हरकी पौडी के समीप गुफा के भीतर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। घटना की सूचना पर हरकी पौडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसकी पहचान के प्रयास तेज कर दिये है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती रात हरकी पौडी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि गुफा के भीतर एक व्यक्ति ने ट्रेन से सुसाइड कर लिया है। सूचना पर चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी हमराह समेत अन्य पुलिस कर्मियों समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास किये। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रही हैं पुलिस ने मृतक के कपड़ों से कोई पहचान पत्र या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है।
