
सन्यासी अखाड़ों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग
लीना
हरिद्वार। केन्द्रीय शिक्षामंत्री एवं स्थानीय सांसद डाॅ0रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखण्ड के गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं विधायक सुरेश राठौर जूना अखाडा पहुचे। वहां उन्होने अधिष्ठात्री देवी मायादेवी तथा आनंद भैरव मन्दिर में पूजा अर्चना कर कुम्भ के सकुशल सम्पन्न होने तथा उत्तराखण्ड सहित देश के समृद्व होने की कामना की।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज से भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया। शनिवार को केन्द्रीय शिक्षामंत्री डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक,प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद तथा विधायक सुरेश राठौर जूना अखाड़ा पहुचे। पूजा अर्चना के बाद केन्द्रीय मंत्री ने अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से कुम्भ मेले के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा की।
चर्चा के दौरान श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने केन्द्रीय मंत्री को कुम्भ मेले में राज्य सरकार से सातों सन्यासी अखाड़ों को भी निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बैरागी अखाड़ों को कुम्भ मेले के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन सात सन्यासी अखाड़ों को भूमि उपलब्ध नही करायी गयी है, इससे इन अखाड़ों के संतो में रोष व्याप्त है। इन अखाड़ों के संतो के लिए मेला प्रशासन जमीन उपलब्ध नही करा पाई है।
उन्होने सुझाव दिए कि मेला प्रशासन नीलधारा टापू,चमगादड़ टापू,गौरी शंकर क्षेत्र में सन्यासी अखाड़ों के लिए भूमि उपलब्ध करा सकती है। राज्य सरकार सन्यासी अखाड़ों की माॅगों पर विचार करें। उन्होने कहा कि विश्वव्यापी महामारी के बीच आयोजित कुम्भ मेला दिव्य,भव्य,स्वच्छ और सुरक्षित हो,ऐसी सभी अखाड़ों का प्रयास है।
इससे पहले जूना अखाड़ा पहुचने पर केन्द्रीय मंत्री डाॅ.निशंक,गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं विधायक सुरेश राठौर ने सभी संतो का शाॅल ओढाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि,भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.जयपाल सिंह चौेहान सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।