मृतक डी फार्मा के बावजूद था बेरोजगार, डिप्रेशन में उठा कदम
महिला व मेला अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाॅफ में शौक की लहर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बेरोजगारी से परेशान मेला अस्पताल की नर्स के छोटे भाई ने दोपहर को घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक ने डी फार्मा किया हुआ था, लेकिन बेरोजगार होने के कारण मानसिक रूप से तनाव में था। घटना की सूचना मिलते ही मेला व महिला अस्पताल के चिकित्सकों समेत स्टाॅफ में शौक की लहर दौड गयी।
कनखल एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि सती कुण्ड काॅलोनी कनखल में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही शव को नीचे उतार चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान विष्णु दत्त पुत्र राम दत्त उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक युवक ने डी फार्मा किया हुआ था, लेकिन बेरोजगार था। जिसकारण वह मानसिक रूप से परेशान देखा जा रहा था।
बताया जा रहा हैं कि युवक बेरोजगार होने के कारण अक्सर सुबह देर से उठता था। लेकिन आज जब विष्णु दत्त काफी देर तक नहीं उठा तो परिजनों ने उसके कमरे के दरवाजे पर काफी दस्तक दी। लेकिन कमरे के भीतर से कोई जबाब न मिलने पर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो पंखे से चुन्नी के सहारे विष्णु दत्त लटका हुआ था।
जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा हैं कि परिजनों ने दरवाजे की किसी तरह कुण्डी तोड कर जिंदा होने की उम्मीद में फांदे से युवक को नीचे उतारा गया। लेकिन उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक की बहन महिला अस्पताल में नर्स है, लेकिन मेला अस्पताल में अटैच है। जैसे ही नर्स के छोटे भाई के सुसाइड की खबर महिला व मेला अस्पताल में पहुंची तो चिकित्सकों व स्टाॅफ में शौक की लहर दौड गयी।
