अनाधिकृत निर्माण की सील को क्षतिग्रस्त कर किया जा रहा था दोबारा निर्माण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा रामघाट के समीप कुछ दिन पूर्व हवेली हरिगंगा केे तृतीय व चतुर्थ तल पर रियर साइड पर किये जा रहे अनाधिकृत निर्माण के चलते सील की कार्यवाही की गयी थी। हवेली हरिगंगा के लोगों को हिदायत दी गयी थी कि सील से छेड़छाड़ करने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। लेकिन हवेली हरिगंगा के लोगों द्वारा सील को क्षतिग्रस्त कर पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर किये गये निर्माण को हटवाते हुए दोबारा सील की कार्यवाही की गयी।
बताते चले कि प्राधिकरण द्वारा 16 जनवरी को रामघाट स्थित हवेली हरिगंगा के तृतीय व चतुर्थ तल पर अनाधिकृत तरीके से लगभग 10 फीट गुना 25 फीट में किये जा रहे निर्माण को सील किया गया था। प्राधिकरण ने सील की कार्यवाही करते हुए हवेली हरिगंगा के लोगों को हिदायत दी गयी थी कि सील को क्षतिग्रस्त करने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। लेकिन हवेली हरिगंगा के लोगों ने सील को हटवाते हुए तृतीय व चतुर्थ तल पर अनाधिकृत निर्माण शुरू कर दिया गया।
जिसकी सूचना मिलते ही प्राधिकरण अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। सूचना सही पाये जाने पर सील के बाद चतुर्थ तल पर निर्माण किये गये कालमों पर बनाई जा रही दीवारों को हटाते हुए शेष अवैध निर्माण को दोबारा सील कर दिया। प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ता को निर्देश दिया गया कि सील को दोबारा क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करने पर विभाग द्वारा पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी।
