
उज्जवला गैस योजना के तहत किये निशुल्क गैस सिलेंडर वितरित
51 लोगों को गैस चूल्हा और सिलेंडर वितरित किए
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्जवला गैस योजना फेज 2 के तहत वार्ड नंबर 5 हिल बाईपास महादेव नगर में एक निशुल्क गैस सिलेंडर गैस चुल्हा और गैस की कागज वितरण किए गए, अभी तक सभी वार्डों में सबसे ज्यादा 51 लोगों को गैस चूल्हा और सिलेंडर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम वार्ड नंबर 5 के पार्षद अनिल वशिष्ठ एवं दीपिका गैस एजेंसी भूपतवाला के प्रबंधक विपिन शर्मा के नेतृत्व में किया गया और क्षेत्रा के वयोवृद्ध माता और बहनों ने और चयनित छात्रों ने इस वितरण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वपूर्ण योजना है, जिससे जहां महिलाओं को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। उनके स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक रहेगा। और पर्यावरण को भी इस योजना से लाभ मिलता है एवं महिला सशक्तिकरण की ओर यह एक सराहनीय कदम है। विपिन शर्मा ने कहा कि सभी अपने अपने घरों में जब यह गैस लेकर जाएं तो उसका समुचित लाभ पूरे परिवार को प्राप्त होगा। उन्होंने सिलेंडर की सीलिंग से लेकर इसके इस्तेमाल के सारे तरीके बखूबी उपस्थित माता और बहनों को समझाया एवं विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिघि के रूप में रमेश गौड़ पार्षद अनिल मिश्रा, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, पार्षद कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा कि देश में इस योजना का लाभ कल तक केवल बीपीएल परिवारों को मिलता था, किंतु आज इसमें महत्वपूर्ण बदलाव कर समाज के सभी वर्गों को समान रूप से अब यह लाभ मिल रहा है। सभी प्रकार के राशन कार्ड धारकों को अब यह महत्वपूर्ण योजना मिल रही है। जिससे क्षेत्रा में महिलाएं बहुत प्रसन्न है और आगे भी इसी प्रकार क्षेत्रीय पार्षद इसी प्रकार जनजागृति कर जनहित और लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाते रहेंगे। लाभार्थी महिलाओं में मिथिलेश, रानी देवी, निशा देवी, सावित्री शर्मा, मुन्नी देवी, सीनू, राजवती, आशा देवी, कुसुम देवी, गंगा देवी, रानी देवी, बबीता शर्मा, सरला देवी, डाॅली शर्मा, रेखा वर्मा, गीता रानी, ओमवती आदि है। पार्षद अनिल वशिष्ठ और दीपिका गैस एजेंसी के प्रबंधक विपिन शर्मा द्वारा गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, गैस के कागज इत्यादि प्रदान किए गए। इस अवसर पर विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, ऋषभ वशिष्ठ, पंडित चंद्र पाल दीक्षित, देवकीनंदन शर्मा, बलवीर कांबोज, श्रीप्रकाश कुकरेती, गोविंद अग्रवाल, सुनील शेट्टी, तरुण नैयर, रजनीश वशिष्ठ, सचिन गोयल, मनोज चौहान, विमल शर्मा, सुमित बंसल, रवि प्रभारी, रवि अग्रवाल, सोनू रावत, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद थे।