
होटल मैनेजमेंट कोर्स के दौरान विदेशी यात्रियों के सम्पर्क में रहे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राजस्थान उदयपुर से होटल मैनेजमेंट का कोर्स लेकर लौटे दो युवतियों सहित पांच छात्रों को कोरोना वायरस संदिग्ध् मरीज के तौर पर मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिनके सैम्पल कर जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। राजकीय मेला अस्पताल में अब कोरोना वायरस संदिग्ध् मरीजों की संख्या आठ हो गयी है। जिला अस्पताल पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता के अनुसार रविवार को पांच छात्र जोकि उदयपुर राजस्थानद के पांच सितारा होटल से होटल मैंनेजमेंट का कोर्स कर लौटे थे। जिनकी रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गयी और उनसे जानकारी ली गयी थी। जिनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग टीम को लगा कि पांचों छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनकी जांच करायी जाए। इसलिए उनके द्वारा राजकीय मेला अस्पताल भेजा गया। राजकीय मेला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराये गये छात्रों में दो युवतियां शामिल है, छात्रों में एक हरिद्वार, एक कोटद्वार, एक देहरादून और दो पौडी गढ़वाल के है। जिन्होंने बताया कि पांच सितारा होटल में मैंनेजमेट कोर्स के दौरान वह विदेशी यात्रियों के सम्पर्क में रहे। जिसकारण सुरक्षा की दृष्टि से छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। जिनके सैम्पल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गये है। पांच छात्रों को मिला कर राजकीय मेला अस्पताल में कोरोना वायरस संदिग्ध् मरीजों की संख्या आठ तक पहुंच गयी है। जिनको गहन निगरानी में रखा गया है।