
पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक को हिरासत में लिया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रेक्टर-ट्रॉली की भिड़त में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल रूड़की भेजा गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने घटना के आरोपी ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक को हिरासत में ले लिया। लेकिन घटना के सम्बंधित में तहरीर नही मिलने पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
सिडकुल थाना एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि कंट्रॉल रूम से सूचना मिली कि ग्राम डालू वाला मजमाता के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर हो गयी है। जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गये है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में गम्भीर घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से सिविल हॉस्पिटल रूड़की भेजा गया। लेकिन रास्ते मेें ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। मृतकों की पहचान रवि कुमार पुत्र रामस्वरूप उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मुगल माजरा सहारनपुर यूपी और रोहित पुत्र किशन लाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रहमतपुर कलियर के रूप में हुई है।
एसओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस ने घटना के आरोपी ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रेक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के हॉस्पिटल पहुंचने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक खेत में काम करने के बाद वापस लौट रहा था।