
अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गये 10 बाइके बरामद
आरोपियों में एक बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र शामिल
अधिक पैसा कमाने के लालच में करते हुए बाइक चोरी
एसएसपी ने दिया खुलासे पर टीम को 10 हजार का इनाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की दस दो पहियावाहन बरामद किये है। जिनमें एक आरोपी गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल का बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र हैं, जबकि दूसरा कक्षा 10 में पढता और तीसरा गांव में फोटो स्टूडियों चलाता है। तीनों युवक अधिक पैसा कमाने के लालच में वाहन चोर बन बैठे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
कनखल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि 09 सितम्बर को गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल से एक बाइक चोरी का मामला पुलिस ने पीडित की शिकायत पर दर्ज किया था। पुलिस ने बाइक चोर को दबोचने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी की निशाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान पुलिस टीम सोमवार की सुबह क्षेत्र के खोखरा तिराह पर चैकिंग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध नजर आये। जिनको रोकने का सकेंत दिया, लेकिन पुलिस की चैकिंग अभियान को देखकर वह बाइक को वापस मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसपर पुलिस टीम को शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर घेर घोट कर पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि जिनसे पुलिस ने भागने का कारण व बाइक के कागाजात दिखाने को कहा गया। जिसपर बाइक सवार पहले से पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगे। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने बाइक गुरूकुल कांगड़ी विवि से चोरी करना कबूल किया। पुलिस तीनांे आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रजत कुमार पुत्र बबलू, विकसित पुत्र विजेन्द्र और यश पुत्र कोमल निवासीगण भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उनके पास ओर भी चोरी के वाहन है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से 08 बाइक और 01 स्कूटी बरामद की। आरोपियों ने बरामद की गयी दो पहियावाहनों को अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी करना स्वीेकार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल चोरी के 10 दो पहिया वाहन बरामद किये।
एसओ ने बताया कि आरोपियों में रजत गुरूकुल कांगड़ी विवि का द्वितीय वर्ष का बीएससी का छात्र है। साथ ही फोटोग्राफी का काम भी करता है और घर में पीएनबी जनसेवा केन्द्र है, पिता जी खेती करते है। वहीं विकसित कक्षा 10 का छात्र हैं और पिता जी डाकखाने में काम करते है। जबकि यश गांव में कुंवर फोटो स्टूडियों के नाम से स्टूडियों चलाता हैं, यही दो पहियावाहन चोरी का मास्टरमाइंड है। आरोपियों ने अधिक पैसा कमाने के लालच में दो पहियावाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी अजय सिंह ने दो पहियावाहन चोर गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।