
चोरी किया गया माल व 48 हजार की नगदी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने कम्पनी से काॅपर का तार व कोयल एल्यूमीनियम हिट चोरी करने वाले बाइक सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया 10 किलो काॅपर तार, एल्यूमीनियम हीट सिंक 2, काॅपर वायर मय रील 02, काॅपर केबल साढे सात मीटर, 16 पीस काॅपर थिंबल और 48 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उदित शर्मा डिप्टी जनरल मैनेजर आईसी इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र ने 28 फरवरी 23 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि कम्पनी से अज्ञात चोरों द्वारा काॅपर का तार व कोयल एल्यूमीनियम हिट चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कम्पनी के भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 10 किलो काॅपर तार, एल्यूमीनियम हीट सिंक 2, काॅपर वायर मय रील 02, काॅपर केबल साढे सात मीटर, 16 पीस काॅपर थिंबल और 48 हजार की नगदी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जावेद पुत्र शमशेर और दानिश पुत्र इरशाद निवासीगण जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार बताते हुए कम्पनी में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।