बाइक, नगदी, विभिन्न कम्पनियों के 13 कूपन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो चोरियों को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई एक बाइक, हजारों की नगदी, 13 विभिन्न कम्पनियों के कूपन आदि बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि शहबाज निवासी लोधा मण्डी ज्वालापुर हरिद्वार ने 22 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि शाहवाज उर्फ भैया पुत्र शहराज और उसका साथी उसकी दुकान का ताला तोडकर गल्ले से 25 हजार की नगदी, विभिन्न कम्पनी के कूपन और अन्य समान चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान गुलजार निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर हरिद्वार ने भी कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि अज्ञात द्वारा उसके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ले गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने उक्त दोनों घटनाओं के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू दी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-2 बैरियर के पास बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से क्षेत्र से चोरी की गयी एक बाइक, 2700 रूपये, विभिन्न कम्पनियों के 13 कूपन आदि बरामद किये।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम शाहवाज उर्फ भैया पुत्र शहराज खान निवासी लोधा मण्डी पीठ बाजार ज्वालापुर और शेरखान पुत्र लियाकत निवासी फकीरों वाली गली लोधा मण्डी ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।