मेला व जनपद पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी
गणतंत्र दिवस व कुंभ मेला के मद्देनजर की गई मॉक ड्रिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गणतंत्र दिवस व कुंभ मेला सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मेला पुलिस व जनपद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर हरकी पौड़ी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल अभियान चलाया हर की पौड़ी क्षेत्र में दो आतंकवादी घुसने की सूचना पर समस्त पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया क्षेत्र की नाकेबंदी कर हरकी पौड़ी पर आना जाना बंद कर दिया और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान का नेतृत्व पुलिस के आला अधिकारी कर रहे थे, करीब तीन घंटे अभियान चलाने के बाद पुलिस जवानों को मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई। सोमवार को गंगा आरती के कुछ समय बाद ही हरकी पौड़ी को पुलिस प्रशासन की ओर से घेराबंदी कर आने जाने वाले सभी मार्गों पर रोक लगा दी अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय व तीर्थयात्री सकते में आ गए दरअसल समय कुछ ऐसा था कि व्यापारी लोग अपने संस्थान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर दुकानदार भी आपस में खुसर पुसर करने लगे इसी बीच पुलिस प्रशासन द्वारा हरकी पौड़ी पर दो आतंकवादी के घुसे होने की सूचना पर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस की नाकेबंदी देख किसी अनहोनी घटना का अंदेशा लगा रहे थे। पुलिस टीम हरकी पौड़ी क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाकर चप्पे-चप्पे को खंगाल रही थी। एसटीएफ, बम डिस्पोजल, स्क्वायड टीम के अलावा स्पेशल कमांडो फोर्स हरकी पौड़ी इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। कुंभ मेला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे मामले की कमान आईजी संजय गुंज्याल ने संभाली हुई थी। इसी व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल कर मेला ड्यूटी पर आए, पुलिस जवानों की कार्य कुशलता को परखा जा रहा था, करीब 3 घंटे तक चले अभियान में स्थानीय व तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, रात्रि का समय होने की वजह से हरकी पौड़ी से भीमगोडा क्षेत्र के होटल धर्मशाला में रुके यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। जबकि स्थानीय लोगों को अपना रास्ता बदलकर घर तक पहुंच ही गए। मॉक ड्रिल में आला अधिकारियों ने रिस्पांस टाइम पर संतुष्टि जताई। मॉक ड्रिल के दौरान हरकी पौड़ी पुरोहित लॉज के पास व भीमगोडा पुलिस चेक पोस्ट आवागमन रोक दिया गया था।
