मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से दो नशा कारोबारियों को दबोचा है। जिनके पास से भारी मात्रा में स्मैक और गांजा बरामद किया है। पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर सुखबीर की पीठ के पास खाली प्लाट रावली महदूद से एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 09 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी मिलक मकीमपुर धामपुर बिजनौर यूपी हाल रावली महदूद सिडकुल बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस की दूसरी टीम ने गश्त के दौरान केबिन केयर चौक रोशनाबाद से एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 02 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान नशा तस्कर ने अपना नाम शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।