
करीब 82 हजार 400 सौ ट्रामडोल टैबलेट बरामद, कार सीज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गंगनहर पुलिस ने सूचना पर चैकिंग अभियान चलाकर कार सवार दो नशा तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने करीब 21 लाख की कीमत की नशीली दवाएं बरामद की है। पुलिस ने नशीली दवा तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मारूति स्विफ्ट कार सीज कर दी। तस्करों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
गंगनहर प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेम गंगनहर क्षेत्र से गुजरने वाली है। सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थल पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने बताये गये नम्बर की मारूति स्विफ्ट कार नजर आते ही उसको घेर घोट कर रोक लिया। कार में सवार दो लोग उतर कर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेेने पर कार से करीब 82,400 ट्रामडोल टैबलेट बरामद हुई। जिनकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख 82 हजार बतायी जा रही है। पुलिस आरोपियों को कार समेत गंगनहर कोतवाली लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोहित पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम रामपुर निजामपुर थाना देवबन्द और इन्द्रेश पुत्र लहरी सिह निवासी ग्राम टिकौला कला थाना मंगलौर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने तस्करों के पास से बरामद की गयी मारूति स्विफ्ट कार को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।