
ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुला करायी इंजेक्शन की पहचान
लगातार दूसरे दिन नशे के इंजेक्शन तस्करों पर हुई कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दूसरे दिन भी सूचना पर स्कूटी सवार दो नशे के सौदागरों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 105 नशे के इंजेक्शन बरामद किये है। पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया कर बरामद किये गयेे इंजेक्शनों की पहचान करायी गयी। ड्रग इंस्पेक्टर ने बरामद किये गये इंजेक्शनों को प्रतिबंधित बताया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजते हुए तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को सीज कर दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि स्कूटी सवार दो नशे के तस्कर भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन लेकर सुभाष नगर की ओर जा रहे है। मुखबिर ने पुलिस को स्कूटी नम्बर भी उपलब्ध् कराया गया। सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए त्रिमूर्ति नगर के पास नहर पटरी पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान बताये गयेे नम्बर की स्कूटी सवार दो युवक आते नजर आये। लेकिन पुलिस की चैकिंग को देखते हुए युवक स्कूटी को मोड़ कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने घेर घोट कर स्कूटी सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 105 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर बरामद इंजेक्शनों की पहचान करायी गयी। जिसपर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मौके पर पहुंचकर इंजेक्शनों का प्रतिबंधित बताया गया। इस जानकारी के बाद पुलिस ने दोेनों आरोपियों को कोतवाली लाया गया।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम शहदुल्ला पुत्र जमील अहमद निवासी मस्जिद के समीप मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर और हारून उर्फ छोटा पुत्र इरफान मंसूरी निवासी ईदगाह रोड ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।