♦744 नशीले कैप्सूल बरामद, कॉलेज की डेªस में कर रहे थे तस्करी
♦मोटा मुनाफा कमाने के लालच में दोनों छात्र नशे की तस्करी से जुडे
♦ड्रग पैडलरों की जानकारी आरोपी छात्रों ने पुलिस टीम से की सांझा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पथरी पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किये है। दोनों आरोपी एचईसी कॉलेज की ड्रेस में थे और नर्सिग के द्वितीय वर्ष के छात्र है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मोटा मुनाफा कमाने के लालच में नशीले कैप्सूल की तस्करी से जुडने की बात कबूली है। जिन्होंने नशीले कैप्सूल बेचने वाले लोगों की जानकारी भी पुलिस से शेयर की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं ड्रग पैडलरों की तलाश शुरू कर दी है।
पथरी पुलिस के अनुसार पुलिस टीम बीते रोज क्षेत्र स्थित फेरुपुर चौक पर चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार एचईसी कॉलेज की डेªस में दो संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गयी। जिनके पास से पुलिस ने 744 नशीले कैप्सूल बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शहजाद पुत्र शमीम निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी कोतवाली लक्सर हरिद्वार और अनस पुत्र मुनीफ अहमद निवासी जसोदरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह एचईसी कॉलेज में नर्सिग के द्वितीय वर्ष के छात्र है।
जोकि मोटा मुनाफा कमाने के लालच में नशील कैप्सूल की तस्करी से जुटे थे। आरोपी छात्रों ने नशीले कैप्सूल बेचने वालो की जानकारी पुलिस से सांझा की है। पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस टीम ड्रग पैडलरों की तलाश में जुट गयी है।
