मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोबाइल झपटने वाले स्कूटी सवार दो झपटमारों को रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र से गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने झपटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने झपटमार की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल स्कूटी को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेल दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पुनीत पुत्र राकेश निवासी ग्राम ब्रहमपुरी थाना सिडकुल हरिद्वार ने 19 फरवरी को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि 18 फरवरी को बैरियर न0 06 लिपटिस बाग के पास बिना नम्बर की नीले रंग की एक्टिवा स्कूटी सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर स्कूटी सवार झपटमारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए झपटमारों की तलाश शुरू कर दी।
एसएचओ ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्कूटी सवार मोबाइल झपटमारों को सलेमपुर पिकेट रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस युवक से झपटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सौरभ पुत्र राजाराम निवासी हरिजन बस्ती कस्बा बहादराबाद और सावन्त चौहान पुत्र विजय चौहान निवासी शिव मन्दिर कस्बा बहादराबाद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
