♦जिला पंचायल उपाध्यक्ष अमित चौहान और अतुल चौहान के बीच चल रहा जमीनी विवाद
♦अमित चौहान जमीन पर कर रहा था ऊषा टॉउनशीप कॉलोनी डबलप, अतुल ने की थी शिकायत
♦प्रशासनिक टीम अतुल चौहान की शिकायत पर जांच के लिए मौके पर आज सुबह थी पहुंची
♦घटना की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा
♦फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से गोली चलने के किये साक्ष्य एकत्रित, 4 खोखे बरामद
♦पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित नूरपुर पंजनहेड़ी गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद के चलते गोली चलने से सनसनी फैल गयी। गोली लगने से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान का भाई कृष्णपाल चौहान व सचिन घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए उप जिला मेला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर दोनों की हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उनको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नूरपुर पंजनहेडी कनखल में सुबह करीब साढे दस बजे गोली चलने से सनसनी फैल गयी। गोली चलने से जिला पंचायल उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई कृष्णपाल चौहान और एक अन्य सचिन घायल हो गया। जिनको उपचार के लिए उप जिला मेला अस्पताल ले जाया गया। गांव नूरपुर पंचनहेडी में गोली चलने की सूचना पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुए आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना पर एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह और सीओ सिटी शीशुपाल सिंह नेगी समेत पुलिस बल उप जिला मेला अस्पताल पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने घायलों के परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। गोली लगने से घायल कृष्णपाल चौहान के हाथ और सचिन के पैर में गोली लगी है। दोनों ही हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उनको उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह और सीओ सिटी शीशुपाल सिंह नेगी समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। सूचना पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। जिसने घटना स्थल से गोली चलने के साक्ष्य एकत्रित करते हुए बमौके से चार खोखे बरामद किये। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों समेत लोगों द्वारा मोबाइल से बनाई गयी वीडियों के माध्यम से फूटेज बरामद करते हुए घटना की जांच कर रही है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के मुताबिक गांव नूरपुर पंजनहेडी कनखल में अमित चौहान द्वारा ऊषा टॉउनशीप कॉलोनी को डबलप किया जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि जमीन को लेकर अमित चौहान और अतुल चौहान के बीच विवाद चला आ रहा है। जमीन को लेकर अतुल चौहान की ओर से प्रशासन से शिकायत की गई थी। जिसके सम्बंध में प्रशासन की टीम जांच के लिए सुबह पहुंची थी। इसी दौरान दूसरा प़क्ष अतुल चौहान अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। जमीन को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते दोनों पक्षों में विवाद बढ गया। आरोप हैं कि अतुल चौहान ने पिस्टल से फॉयर कर दिया।
उन्होंने बताया कि अतुल चौहान ने चार फॉयर किये। जिसमें अमित चौहान के भाई कृष्णपाल चौहान के हाथ और एक अन्य मौके पर मौजूद ग्रामीण सचिन के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। दोनों घायलों को उपचार के लिए उप जिला मेला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उनकी हालत देखते हुए हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि अतुल चौहान ने जिस पिस्टल से गोली चलाई व लाईसेंसी हैं या फिर अवैध। प्रथम दृष्ट्या चार गोली चलने की बात सामने आ रही है। और अतुल चौहान के साथ 3-4 लोगों मौजूद होने की बात कही जा रही है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तार कर रही है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






