
बैंक से पेंशन के पैसे निकाल कर घर लौटने पर बदमाशों ने बनाया था शिकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बैंक से पेंशन के पैसे लेकर घर लौट रहे रिटायर्ड जिला गन्ना अधिकारी से हजारों की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुलेट सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने रिटायर्ड अधिकारी के लूटी गयी नगदी और लूट वारदात में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली गंगनहर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि बीते रोज पंजाब नेशनल बैंक रामनगर रूडकी की शाखा से अपनी पेंशन के 40 हजार रूपये निकाल कर साइकिल से वापस घर लौट रहे रिटायर्ड जिला गन्ना अधिकारी ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर रूड़की को गणेश वाटिका डाकघर के सामने बुलेट मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों ने डरा धमका कर लूट कर फरार हो गये। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बुलेट सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर बुलेट सवार दो संदिग्धों को केएलडीएवी इंटर कॉलेज के गेट के पास से दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने संदिग्धों के पास से रिटायर्ड अधिकारी से लूटी गयी 40 हजार की नगदी बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम यश अग्रवाल पुत्र स्व. अमरीश अग्रवाल और शिवा सैनी पुत्र नरेश सैनी निवासीगण राजेन्द्रनगर कोतवाली गगंनहर हरिद्वार बताते हुए रिटायर्ड अधिकारी से लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।