वरना बेटे को नुकसान पहुंचाने की दी धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल प्रबंधक को भेजे गये रंगदारी के धमकी भरे पत्र से भेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। प्रबंधक को भेजे गये पत्र में दो लाख की रंगदारी मांगी गयी हैं साथ ही ना देने पर बेटे को नुकसान पहुंचने की धमकी दी है। पीडित ने रंगदारी के धमकी भरे पत्र को पुलिस को सौपते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीएचईएल सेक्टर 3 निवासी भेल प्रबंधक कमलकांत ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि 25 मार्च की रात उनके घर पर किसी अज्ञात ने पत्र डाला गया था। जिसमें दो लाख की रंगदारी मांगी गयी हैं साथ ही रकम नहीं देने पर बेटे को गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है। रंगदारी मांगने वाले ने अपने नाम का उल्लेख नहीं किया था, लेकिन कहा पर रकम पहुंचानी हैं उस जगह को खोला गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रंगदारी भरे पत्र की जांच के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
